औरतों को बिछिया पहनना चाहिए कि नहीं | Bichiya Pehnana Chahiye Ki Nahi | Boldsky

2021-01-15 55

After marriage, Indian women definitely wear silver bed on their feet. Apart from Mangalsutra, Sindoor, Bichhiya is also considered as a sign of Suhag. At the same time, the fact of wearing it is also given that it helps to improve women's fertility cycle and boost fertility. Let us tell you what science and biology says on this ...

Bichhiya is one of the 16 beauties of women. It is believed that wearing a gold and silver bed will keep the grace of both the self-effacing Sun and the Moon due to mind. According to the scriptures, married women should wear a nettle on the right or second toe of the left toe. At the same time, silver anklets and nettles are the carriers of Lakshmi, so losing them is not an auspicious sign.

शादी के बाद भारतीय महिलाएं पैरों में चांदी की बिछियां जरूर पहनती हैं। मंगलसूत्र, सिंदूर के अलावा बिछिया को भी सुहाग की निशानी माना जाता है। वहीं इसे पहनने का एक तथ्य यह भी दिया जाता है कि इससे महिलाओं का मेंस्ट्रुअल साइकिल सही और फर्टिलिटी बूस्ट होती है। चलिए आपको बताते हैं कि इसपर क्या कहती है साइंस और बायोलॉजी...ब‍िछिया, महिलाओं के 16 श्रृंगारों में से एक है मान्यता है कि सोने और चांदी की बिछिया पहनने से आत्म कारक सूर्य और मन कारण चंद्रमा दोनों की कृपा बनी रहती है। शास्त्रों की मानें तो वैवाहित महिलाओं को दाए या बाएं पैर की दूसरी अंगुली में बिछिया पहननी चाहिए। वहीं, चांदी की पायल और बिछिया लक्ष्मी का वाहक होते हैं इसलिए इनका खोना शुभ संकेत नहीं होता।

#BichiyaPehnaneKeFayde #BichiyaPehananeSeKyaHotaHai

Videos similaires